Breaking News

6/recent/ticker-posts

अब मुजफ्फरपुर में यूपीएससी-बीपीएससी की तैयारी कराएंगे देश के ख्याति प्राप्त शिक्षक




मुजफ्फरपुर। बिहार का सबसे विख्यात  यूपीएससी और बीपीएससी का कोचिंग संस्थान द ऑफिसर एकेडमी के मुजफ्फरपुर सेंटर का आज छाता चौक स्थित किशोर कॉम्प्लेक्स प्रथम तल, हल्दीराम के बगल में शुभारंभ किया गया।



इस अवसर पर मुजफ्फरपुर पूर्वी की एएसडीओ मनीषा कुमारी,महुआ एएसडीओ वंदना कुमारी,प्रिंस कुमार(श्रम प्रवतन पदाधिकारी, कटिहार) समेत कई गण्यमान्य जन उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए शशि शरण ने कहा कि अब मुजफ्फरपुर में द ऑफीसर्स एकेडमी की पटना की पूरी टीम छात्रों को बीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी कराएगी। 

उन्होंने कहा कि ऑफलाइन क्लास के माध्यम से छात्रों को उच्च स्तर की तैयारी कराई जाएगी।मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का केंद्र बिंदु है। उत्तर बिहार के कई जिलों के छात्र- छात्राएं यहां प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं। उसी को ध्यान में रखकर पटना के बाद उनके संस्थान का यह ब्रांच खोला गया है।

संस्थान में 67वी बीपीएससी का टेस्ट सीरीज और 68वी बीपीएससी का बैच जल्द शुरू होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ