जमुई (Jamui), 8 मार्च : जमुई में होली के अवसर पर शराबियों और हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। होली में हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं रहेगी।
जमुई समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में मीडिया से बात करते हुए जमुई जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। होली को आपस में भाईचारे के साथ मनाएं और एकजुटता को बनाए रखें।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि होली के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया जाता है। इसलिए होली को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एक बैठक बुलाई गई है। असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी।