◆ रिपोर्ट : सुशांत
◆ तस्वीर सौजन्य : विक्की कुमार
गिद्धौर की दुर्गा मईया की महिमा का बोलबाला चहुंओर है। स्थानीय एवं आसपास के क्षेत्रों से लोग यहां मनोकामनाएं लेकर आते हैं और माँ की कृपा से यहां सभी की कामनाओं की पूर्ति होती है।
प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शनिवार को संध्या आरती का आयोजन होता है जिसमें भक्तगण शामिल होते हैं। इसी में मंगलवार 8 मार्च को भी संध्या आरती का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
स्थानीय गायक-वादक महंत गणेश राय ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विद्वन पंडित ने पूजा-अर्चना की। बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए और श्रद्धापूर्वक सर झुकाया।
संध्या आरती के सफल संचालन में कार्यकर्ताओं ने महती भूमिका निभाई। जैसे-जैसे मौसम में गर्माहट आ रही है, संध्या आरती में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अब अगली आरती शनिवार की शाम होगी।