ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

आम आदमी को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना प्रथम लक्ष्य, विकास से समझौता नहीं : सुमित कुमार सिंह

 


जमुई (Jamui), 5 मार्च। विकास योजनाएं समय पर पूरी की जा रही है आम आदमी की बुनियादी सुविधाओं को पूरा करना राज्य सरकार का पहला लक्ष्य किसी भी कीमत पर विकास से समझौता नहीं किया जाएगा। यह कहना है राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Kumar Singh) का।


शनिवार को जमुई में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश को तरक्की की राह पर अग्रसर किया जा सके इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि रोजगार के क्षेत्र में विकास हो। युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में रोजगार सबसे महत्वपूर्ण है और इसके लिए बिहार सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं।



शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार–सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन श्री कृष्ण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में हुआ।


इस कार्यक्रम में लगे अनेक स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए , नीरा को बढ़ावा देने हेतु नीरा के स्टाल, रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु बड़ी संख्या में कंपनिया जिसमें एम आई मोबाइल, सर्वना मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, क्वेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण , लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, सहित बड़ी संख्या में कंपनियों ने इच्छुक अभ्यर्थियों का पंजीकरण कराया गया आवेदन स्वीकार किए।



इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत सिंह, चकाई के प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद,रोजगार प्रबंधक अमित कुमार, जिला आजीविका  प्रबंधक कौटिल्य कुमार, राजीव रंजन पांडेय, जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, दिवाकर, आजीविका विशेषज्ञ सुमित कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय समन्वयक ललन कुमार, मंजीत प्रियदर्शिनी, चकाई प्रखंड के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार झा, जिला परिषद सदस्य अजय यादव, चकाई प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, मुखिया अब्बास अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि कारू राय, मुखिया प्रतिनिधि वासुदेव साव, अमीर दा, मंटू उपाध्याय, सत्यनारायण केशरी, मो. अहमद, सुमित चौधरी, अनुज सिंह, बहादुर मियां, कांग्रेस दास, अजय सिंह, दिलीप सिंह, मुखिया डोमन पासवान, अभय पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ