Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : छतरपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में 24 घंटे का रामधुन अष्टयाम शुरू, निकाली गई कलश यात्रा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 14 मार्च :
◆ कंटेंट : सुशांत
◆ इनपुट : सुमन के.

गिद्धौर के छतरपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में 24 घंटे का सीताराम धुन अष्टयाम की विधिवत शुरुआत सोमवार को की गई। इसके पूर्व दिन में कलश यात्रा निकाली गई।
यह कलश यात्रा गिद्धौर के 2 नंबर रोड से दुर्गा मंदिर, पंचमन्दिर, बूढ़ी नाथ मंदिर होते हुए गांव भ्रमण करते हुए वापस आयोजन स्थल तक पहुंची। इस दौरान गिद्धौर के विभिन्न नदियों-तालाबों से 51 कलशों में कुंवारी कन्याओं ने जल भरा।
छतरपुर ग्रामवासियों के सौजन्य से लगातार तीन वर्षों से यह आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य आचार्य के रूप में विक्रम पांडेय हैं। जबकि दुलार पंडित एवं अन्य उनके सहयोग में हैं।
24 घंटे का सीताराम धुन अष्टयाम से माहौल भक्तिमय है। इसका समापन मंगलवार को दिन के 12 बजे होगा। जिसके बाद ग्राम्य भोज में खिचड़ी का भोज होगा।
मंगलवार की रात रामविवाह का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ