Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : अंसारी महापंचायत ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 27 मार्च 
➤ प्रह्लाद की रिपोर्ट :
प्रखंड स्थित गरही में पसमांदा पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन अंसारी महापंचायत के तत्वाधान में हुआ जिसकी अध्यक्षता शमीम अंसारी एवं मंच का संचालन जिला प्रभारी अब्दुल रकीब अंसारी ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अंसारी महापंचायत एवं पसमांदा लीडर्स एवं बुद्धिजीवी मंच के संयोजक वसीम नैयर अंसारी शामिल हुए। पूरे जिले से पसमांदा समाज के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि शामिल हुए, सबको मोमेंटो और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

संयोजक वसीम नैयर अंसारी ने कहा कि इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य पसमांदा समाज को एकजुट करना, नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का हौसला अफजाई करना, हक, अधिकार, सामाजिक एवं राजनीतिक हिस्सेदारी की लड़ाई को मजबूत करना है। पूरे बिहार में मुस्लिमों में पसमांदा मुसलमानों की आबादी लगभग 85 प्रतिशत है इसके बावजूद यह समाज हाशिए पर खड़ा है, सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। 
जिला प्रभारी अब्दुल रकीब अंसारी ने कहा कि अंसारी महापंचायत अंसारी और पसमांदा समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक करने का काम कर रहा है। बहुत जल्द हमलोग महान स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी साहेब के नाम पर एक शिक्षण संस्थान की स्थापना करेंगे। इस मौके पर संगठन का विस्तार करते हुए 51 सदस्य जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।

इस मौके पर मुखिया सनाउल अंसारी,   पैक्स अध्यक्ष इजराइल अंसारी, मनोववर अंसारी, सरपरस्त फखरुद्दीन राईन, सरपरस्त यूनुस अंसारी, मौलाना खैबर अंसारी, मौलाना मुबारक अंसारी, मो० नौशाद अंसारी, सलीम अंसारी, राहुल अंसारी, साबिर अंसारी, मिन्हाज अंसारी, शकील अंसारी इत्यादि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ