खैरा : एसएसबी ने चलाया वेटरनरी सिविक एक्शन प्रोग्राम, पशुओं की निःशुल्क जांच कर दी गई दवा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

खैरा : एसएसबी ने चलाया वेटरनरी सिविक एक्शन प्रोग्राम, पशुओं की निःशुल्क जांच कर दी गई दवा

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 20  फरवरी :
◆ कंटेंट : प्रह्लाद
सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी की कंपनी रजला जन्म स्थान के द्वारा फनकार पंचायत के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रजला,  मेहग्रो, दीपा, करहर, चननवर, रूपावेल, बरदोन  के लोगों के पशुओं के स्वास्थ्य की जांच एसएसबी के पशु चिकित्सक के द्वारा की गई।
एसएसबी के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कैंप लगाकर वेटनरी कैंप का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के पशुओं की ना सिर्फ नि:शुल्क जांच की गई, बल्कि दवाई भी दी गई।
एसएसबी 16वीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के निर्देशानुसार कमांडेंट डॉ. जयंत शर्मा के द्वारा नक्सल क्षेत्रों में ग्रामीणों के पशुओं की जांच कर समस्या के पश्चात नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र के अति पिछड़े लोगों को जागरूक करते हुए उनके पशुओं की उचित देखभाल के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना और उनको मदद करना है।
इस अवसर पर कंपनी के सहायक कमांडेंट अजीत कुमार, निरीक्षक वाई आई सिंह, सहायक उप निरीक्षक एच एल सिंह, हेड कांस्टेबल रनु भगत, सिपाही देव जितेश कुमार, दया शंकर कुमार, शिव शंकर कुमार सहित कई जवान मौजूद थे।

Post Top Ad -