खैरा : सुनील मोदी बने वार्ड संख्या 6 के वार्ड सचिव, लोगों ने दी बधाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

खैरा : सुनील मोदी बने वार्ड संख्या 6 के वार्ड सचिव, लोगों ने दी बधाई

 





खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 20 फरवरी :

◆ रिपोर्ट : शुभम मिश्र, वरिष्ठ संपादक, gidhaur.com


जिले के खैरा प्रखंडान्तर्गत मांगोबंदर पंचायत के वार्ड नं 6 में रविवार को मध्य विद्यालय मांगोबंदर के प्रांगण में वार्ड सचिव के पद के लिए वार्ड सदस्या माया देवी की अध्यक्षता में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया गया। इस चुनाव में दो लोगों ने क्रमशः सुनील मोदी एवं शंकर मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया।


करीब 177 लोगों द्वारा किये गये मतदान में सुनील मोदी को सर्वाधिक 96 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी शंकर मोदी को 81मत प्राप्त हुए। मतगणना के पश्चात सुनील मोदी को वार्ड सचिव पद के लिये निर्वाचित घोषित किया गया है।


उपस्थित समर्थकों ने नवनिर्वाचित सचिव को फूल माला पहनाकर एवं अबीर लगाकर बधाई दी।


उक्त अवसर पर योगेन्द्र मोदी, मन्टू सिन्हा, रवि राम, साधू राम, यदू राम, रंधीर राम, कुंजबिहारी, मन्ना रावत, निलेश मोदी के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Post Top Ad -