Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगाया गया नि:शुल्क पशु चिकित्सा जांच शिविर, मुफ्त मिली दवाई

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 23 फरवरी | प्रह्लाद :  प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित झेत्र के अरुणमाबांक पंचायत के दरिमा गांव में सामाजिक चेतना अभियान के तहत 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल परासी बटालियन ए कम्पनी के द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाकर पशु चिकित्सक के द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।
मेडिकल कैंप के दौरान सीमांत गांवों के पशुओं की स्वास्थ्य की जांच कमांडेंट जेके शर्मा के द्वारा की गई। जांच करके उपचार संबंधी नि:शुल्क दवाइयां भी दी गईं।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन असिस्टेंट कमांडेंट केतन कैलाश सोलंकी के द्वारा कमांडेंट विनय कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में किया गया। एसएसबी का मुख्य उद्देश क्षेत्र  के अति पिछड़े लोगों को जागरूक करते हुए उनके पशुओं की देखभाल के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना और उनकी मदद करना है।
इस मौके पर उप निरीक्षक महेंद्र कुमार, कुंवरजीत कुमार, सहायक उप निरीक्षक जोकेस सहरिया, हेड कांस्टेबल संजय  रविदास, मो. शमशाद अली, उमेश कुमार सहित कई जवान मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ