जमुई (Jamui), 23 फरवरी : बुकार गांव में बीती रात ग्रामीण गोपाल सिंह के घर हुई भीषण अगलगी की घटना के बाद भाजपा नेता व प्रख्यात समाजसेवी कुमार सुदर्शन सिंह ने बुधवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और राहत सामग्री मुहैया करवाई।
कुमार सुदर्शन सिंह ने अगलगी से पीड़ित परिवार को रोजमर्रा की जरूरी सामान चावल, आटा, आलू, दाल, तेल मसाला, चना, चूड़ा, मुढ़ी, बिस्कुट, बर्तन एवं कम्बल दिया।
इस बारे में कुमार सुदर्शन सिंह ने बताया कि जमुई के बुकार में हुई अगलगी की घटना के बारे में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह के द्वारा जानकारी । जिसके बाद मैंने फौरन राहत सामग्री लेकर पीड़ित परिवार को पहुंचाई। सेवा परमधर्म है। हमे संवेदनशील बनकर ऐसे पीड़ित लोगों को सहायता यथासंभव करनी चाहिए।
Social Plugin