Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कोल्हुआ नदी बालू घाट से संवेदक द्वारा नियम के विरुद्ध हो रहे बालू उठाव की जांच करने पहुंचे पदाधिकारी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 फरवरी : प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ नदी घाट में संवेदक द्वारा 30-40 फीट की गहराई तक गड्ढा खोद कर बालू निकाले जाने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी निधि भारती, प्रभारी डीसीएलआर भारती राज, सीओ रीता कुमारी व थानेदार अमित कुमार द्वारा घाट पर पहुँच कर खनन की जांच की गई।
कोल्हुआ घाट पर पदाधिकारीयों की टीम के अचानक पहुंचने से संवेदक व उनके कर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे।

पदाधिकारियों की टीम ने घाट पर चल रहे दर्जनो पोकलेन मशीन व कई किलोमीटर तक किए जा रहे खनन को देख दंग रह गए। खनन पदाधिकारी व डीसीएलआर द्वारा जब संवेदक से वर्क आर्डर दिखाने को कहा गया तो संवेदक व उनके कर्मी बहाने बनाने लगे। समाचार संप्रेषण तक पदाधिकारियों के समक्ष वर्क आर्डर प्रस्तुत नही किया जा सका था। जांच टीम की कार्रवाई देर शाम तक जारी थी।
बता दें कि कोल्हुआ व सिमरिया बालू घाट पर हर रोज संवेदक व उनके गुर्गों द्वारा नियम के विपरीत अवैध बालू खनन कर सरकार व विभाग को लाखों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है, जिसे लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर उपरोक्त पदाधिकारियों द्वारा कोल्हुआ घाट पर जांच अभियान चलाया गया। देर शाम तक पदाधिकारियों की टीम कोल्हुआ नदी बालू घाट पर मौजूद थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ