जमुई एमएलए निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने आईएसएसएफ के आगामी तीन विश्व कप में बनाया अपना स्थान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

जमुई एमएलए निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने आईएसएसएफ के आगामी तीन विश्व कप में बनाया अपना स्थान

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 15 फरवरी : जमुई की विधायक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज सुश्री श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने 12 फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले एनआरएआई के सेलेक्शन ट्रायल्स में 343 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इसके साथ ही सुश्री श्रेयसी सिंह ने आईएसएसएफ के आगामी तीन विश्व कप के लिए भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी दल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। ज्ञातव्य है कि निशानेबाजी के अगले तीन विश्व कप क्रमशः साइप्रस, पेरू और इटली में खेले जाएंगे।

यह जानकारी विधायक श्रेयसी सिंह के कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

बता दें कि श्रेयसी मूल रूप से जमुई जिलान्तर्गत गिद्धौर की निवासी हैं। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह एवं बांका लोकसभा की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं। श्रेयसी को खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award) से सम्मानित किया जा चुका है। श्रेयसी की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Post Top Ad -