गिद्धौर : ट्यूशन से आ रही छात्राओं के साथ मनचलों ने किया छेड़छाड़, ग्रामीणों ने पकड़ कर कूट दिया

पूर्वी गुगुलडीह/गिद्धौर (Purvi Guguldih/Gidhaur), 15 फरवरी :
◆ इनपुट : तारकेश्वर कुमार निराला
गिद्धौर प्रखंड के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के चंद्रशेखर नगर गांव में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है.  जिसमें मनचलों को पकड़ कर उनकी दम भर कुटाई की गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनो प्रखंड के अगहारा चपरी गांव निवासी लल्लन और उसके साथी मगही गांव में अपने रिश्तेदार के घर आये थे. सोमवार की सुबह इन मनचलों ने ट्यूशन पढ़कर जा रही छात्राओं को छेड़ना शुरू कर दिया.
जिसके बाद छात्राओं के सहपाठियों ने उक्त मनचलों को पकड़ कर ग्रामीणों के हवाले कर दिया, जिसके बाद दोनों मनचलों की जमकर पिटाई हुई.

बता दें कि इसके बाद ग्रामीणों ने उक्त युवकों से माफी मंगवा कर एवं उनके माता-पिता से बात कर के छोड़ दिया.

Promo

Header Ads