खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 25 फरवरी | प्रह्लाद : प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित झेत्र के हरनी पंचायत के हरनी गांव के शिव मंदिर के समीप सामाजिक चेतना अभियान के तहत 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल परासी बटालियन ए कम्पनी के द्वारा हरनी गांव के लोगों को साड़ी, कंबल, रेडियो एवं दवाई छिड़काव करने का मशीन वितरण किया गया। लगभग 500 लोगों में जरूरी सामग्री बांटी गई।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप कमांडेंट हेमंत कुमार द्वारा कमांडेंट विनय कुमार सिंह के दिशा निर्देश में किया गया। एसएसबी का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के अति पिछड़े लोगों को जागरूक करते हुए उनके सुरक्षा के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराना और उनकी मदद करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनिल यादव, नंदलाल रविदास, प्रकाश ताँती सहित कई जवान मौजुद थे।
Social Plugin