चकाई (Chakai), 18 फरवरी : चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीटाँड़ चौक पर शराब पीकर हंगामा करना पड़ा महँगा। केलुआडीह के वासुदेव पंडित एवं माधोपुर म रामप्रसाद विश्वकर्मा शराब पीकर बासुकीटाँड़ चौक पर हंगामा कर रहा था कि किसी ने थाने को सूचना दी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जमुई न्यायिक हिरासत में भेज दिया।