◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट
● अलीगंज में अलसफर टूरिज्म एंड उमराह टूर्स आर्गेनाइजर का तथा मनी ट्रांसफर बैंक का उद्घाटन गुरुवार को जदयू के प्रदेश महासचिव सैयद मो. नज़्म ने विधिवत फीता काटकर किया।
उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव सैयद मो. नज़्म ने कहा कि अलीगंज बाजार में मनी ट्रांसफर बैंक खुलने से आमजनों को सुविधा होगी। जिसमें खासकर हज व टूर पैकेजिंग सहित अन्य बैंकिंग एवं अन्य साइबर कैफे की भी सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिससे खासकर बाहर आने-जाने की टिकट सहित सभी सहायता संचालक के द्वारा दिया जाएगा।