अलीगंज : मनी ट्रांसफर बैंक व अलसफ़र टूरिज़्म टूर्स आर्गेनाइजर का हुआ उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

अलीगंज : मनी ट्रांसफर बैंक व अलसफ़र टूरिज़्म टूर्स आर्गेनाइजर का हुआ उद्घाटन

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 24 फरवरी :
◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट
● अलीगंज में अलसफर टूरिज्म एंड उमराह टूर्स आर्गेनाइजर का तथा मनी ट्रांसफर बैंक का उद्घाटन गुरुवार को जदयू के प्रदेश महासचिव सैयद मो. नज़्म ने विधिवत फीता काटकर किया।
उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव सैयद मो. नज़्म ने कहा कि अलीगंज बाजार में मनी ट्रांसफर बैंक खुलने से आमजनों को सुविधा होगी। जिसमें खासकर हज व टूर पैकेजिंग सहित अन्य बैंकिंग एवं अन्य  साइबर कैफे की भी सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिससे खासकर बाहर आने-जाने की टिकट सहित सभी सहायता संचालक के द्वारा दिया जाएगा।
इस मौके पर डॉ. मो. शमशरजा, मो. साहिद, मो. अलसफर, मो. शहनवाज, मुखिया दिलीप रावत, पूर्व मुखिया इन्द्रदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि मो. शमशाद, मो. शमीम, मो. फारूख, मो. फखरुद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि बाई पी सुमन, रामाशीष कुशवाहा, समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post Top Ad