झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 10 जनवरी : होलसेल कपड़ा एवं रेडीमेड मॉल के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध गिद्धौर के माता फैब्रिक्स द्वारा सोमवार को झाझा के मारवाड़ी धर्मशाला में लगन महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया।
इस महोत्सव में सूरत, कलकत्ता, दिल्ली की कपड़ों की नामी कम्पनियां जैसे सियाराम, राधे श्री, जे राजकुमार, रामापति, मीनू समेत 30 से अधिक कम्पनियाँ मौजूद थी।
लगन महोत्सव में झाझा एवं आस-पास के कपड़ा व्यापारियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। व्यापारियों को माता फैब्रिक्स गिद्धौर द्वारा उपलब्ध कराए गए कपड़ो के रेंज, वैरायटी एवं स्किम का खूब फायदा मिला।
महोत्सव में माता फैब्रिक्स के मंटू बरनवाल, अनमोल बरनवाल, संजय जगनानी सहित देशभर की दर्जनों नामी कंपनियों के कई सेल्समेन एवं व्यापारीगण मौजूद रहे |
Social Plugin