झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 10 जनवरी : सूबे के पूर्व मंत्री एवं झाझा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक दामोदर रावत (MLA Damodar Rawat) ने झाझा स्थित महात्मा गाँधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर-कक्ष का उद्घाटन किया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आधुनीकरण अति-आवश्यक है और यह समय की जरूरत भी है।
बीते सप्ताह भी पूर्व मंत्री महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे थे। तब भी उन्होंने समाज के सहयोग से विद्यालय को दस कम्प्यूटर उपलब्ध कराए जाने की बात कही थी।
0 टिप्पणियाँ