गिद्धौर : कोविड प्रिकॉशन डोज़ टीकाकरण अभियान की एसीएमओ की उपस्थिति में हुई शुरुआत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 10 जनवरी 2022

गिद्धौर : कोविड प्रिकॉशन डोज़ टीकाकरण अभियान की एसीएमओ की उपस्थिति में हुई शुरुआत

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 जनवरी | सुशांत साईं सुंदरम : गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Digvijay Singh Public Health Center) में सोमवार को कोविड प्रिकॉशन डोज़ वैक्सिनेशन अभियान (Covid Precaution Dose Vaccination Drive) की शुरुआत हो गई। जिसके तहत हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लगाया गया।

एसीएमओ डॉ. रमेश प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपुल कुमार एवं डॉ. प्रदीप कुमार की उपस्थिति में गिद्धौर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के प्रिकॉशन डोज़ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।

दूसरी खुराक लेने की तारीख से नौ महीने पूरे करने वाले होंगे लाभार्थी
इस मौके पर एसीएमओ डॉ. रमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच कोरोना वैक्सीन के प्रिकॉशन डोज़ अभियान का शुभारंभ सोमवार से किया गया है। जिसके तहत हेल्थकेयर (Healthcare Workers), फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers) एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ दी जाएगी। इसमें वही लाभार्थी शामिल होंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने की तारीख से नौ महीने यानी 39 सप्ताह पूरे कर लिए हैं। गिद्धौर प्रखंड में प्रिकॉशन डोज़ टीकाकरण अभियान के तहत फिलहाल दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका दिया जा रहा है।

दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपुल कुमार ने सभी हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक के वैसे लोगों को प्रिकॉशन डोज़ का टीका लेने की अपील की जिन्होंने दूसरी डोज के नौ माह पूरे कर लिए हैं।

इस अवसर पर एएनएम अनुसुइया कुमारी, वेरिफायर दीपू कुमार, विकास कुमार सुमन, प्रभुनाथ कुमार राम सहित अन्य कर्मी व लाभार्थी मौजूद रहे।

Post Top Ad -