Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा : धमना मुखिया के नेतृत्व में हुआ डोर टू डोर वैक्सिनेशन, ग्रामीणों को किया गया जागरूक

धमना/झाझा (Dhamna/Jhajha), 10 जनवरी : झाझा प्रखंड के धमना पंचायत के मुखिया प्रतीक शर्मा के नेतृत्व में धमना गांव में डोर टू डोर कोविड वैक्सीनशन अभियान बीते शनिवार, 8 जनवरी को चलाया गया। जिसमें घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका दिया गया।

इस दौरान एएनएम रीना कुमारी ने वेरिफायर रविंद्र कुमार की मौजूदगी में 20 लोगों को घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन दिया और टीकाकरण के लिए जागरूक किया।
डोर टू डोर वैक्सिनेशन अभियान में मौजूद ग्राम पंचायत राज धमना के मुखिया प्रतीक शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। इसके लिए 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है वहीं 18 वर्ष से अधिक के वयस्कों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गांव-गांव पहुंच रही है।

धमना के मुखिया प्रतीक शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है।
[इनपुट : अभिलाष कुमार]

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ