जमुई : लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष ने लिया कोरोना का टीका, बोले - बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 23 January 2022

जमुई : लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष ने लिया कोरोना का टीका, बोले - बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी

जमुई (Jamui), 23 जनवरी : कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव के लिए जारी टीकाकरण अभियान के तहत बीते मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जमुई जिलाध्यक्ष एवं जमुई लोकसभा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह एवं उनकी पत्नी अमृता सिंह ने अपने आवास पर वैक्सीन का पहला डोज़ लिया।
डॉ. आर. बी. निराला, डॉ. अखिलेश कुमार, एएनएम सरिता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका आयशा, डीलर दिनेश कुमार, गौरव कुमार सिंह एवं जिले के स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद थे। 

लोजपा (आर) के नेता श्री सिंह ने कहा कि टीकाकरण के प्रति लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए टीका लगाना अनिवार्य है। किसी कारणवश वैक्सीन नहीं ले सके थे, यह अलग बात है, इसलिए आज लंबे अंतराल के बाद लेना पड़ा। केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है कि देश के प्रत्येक नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका ले और कोविड-19 महामारी से निजात पाए।

Post Top Ad