बीबॉस परीक्षा की तिथि घोषित, जमुई में बनाया गया परीक्षा केंद्र, होम सेंटर में होगा प्रैक्टिकल

 


गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 जनवरी : बिहार सरकार (Bihar Government) के स्वायत्त संस्थानों में से एक बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) पटना के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक संकायों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी है।


यह जानकारी देते हुए प्लस टू महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर के वरीय शिक्षक सह उप-समन्यवक कृष्ण कान्त झा ने बताया कि बोर्ड के सीईओ द्वारा जारी आदेशानुसार, बीबॉस द्वारा संचालित जून सत्र 20-21 की द्वितीय परीक्षा 17 जनवरी 2022 से 29 जनवरी 2022 तक सैद्धान्तिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 24 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक प्रायौगिक परीक्षा शामिल है।


उन्होंने बताया कि सैद्धान्तिक परीक्षाएं जमुई के चयनित केन्द्र +2 एस एस गर्ल्स हाई स्कूल जमुई पर कदाचार मुक्त माहौल में होगी, जबकि प्रायौगिक परीक्षाए सम्बन्धित अध्ययन केंद्र पर ली जाएगी । 

 


केंद्राधीक्षक स्नेहलता सिंह ने बताया कोविड नियमों का पालन करते हुए कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच परीक्षा आयोजित करने को ले तैयारी पूरी कर ली गई है। जमुई जिले के 18 अध्ययन केंद्र से कुल 520 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमे कि मैट्रिक परीक्षा में 203 एव इंटर परीक्षा में 317 परीक्षार्थी शामिल हैं।


परीक्षा के प्रबन्धन को ले शिक्षक श्याम सुंदर रजक, त्रिपुरारी कुमार, प्रेम पटेल, शिक्षिका आशा सिंह, अनिता कुमारी आदि जुटे हैं।


Promo

Header Ads