जमुई पुलिस ने नक्सलियों के विरुद्ध चलाया छापेमारी अभियान, हथियार के साथ एक नक्सली गिरफ्तार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 17 जनवरी 2022

जमुई पुलिस ने नक्सलियों के विरुद्ध चलाया छापेमारी अभियान, हथियार के साथ एक नक्सली गिरफ्तार




जमुई (Jamui), 16 जनवरी | बिधुरंजन उपाध्याय : मुंगेर रेंज डीआईजी संजय कुमार के निर्देश पर रेंज के जिलों में लगातार नक्सलियों,अपराधियों एवं शराब तस्करों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में जमूई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्वी बिहार पूर्वोतर झारखण्ड CPI (माओवादी) संगठन का दस्ता खैरा के गिद्धेश्वर पहाड़ी क्षेत्र में अस्थाई कैम्प कर रहा है.जिसका उद्देश्य क्षेत्र में हिंसक वारदात कर घटना को अंजाम देकर ग्रामीणों में दहशत व भय का माहौल व्यापत करना है. 

प्राप्त आसूचना के आधार में जमूई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन एवं एसएसबी कमाण्डेंट 16 BN के दिशा निर्देश पर जमूई अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) ओंकार नाथ सिंह के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी करने को लेकर योजना बनाई गयी.जिसके बाद एक टीम बनाकर नक्सलियों के विरुद्ध उग्रबाद प्रभावित जंगली इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन चलाया गया.

इसी क्रम में जमूई जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धेश्वर पहाड़ी क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में जब पुलिस पार्टियां सर्च ऑपरेशन कर रही थी तो 15 जनवरी की सुबह के समय पुलिस पार्टी को कुछ संदेहास्पद हरकत करते दिखाई दिया.जिसमें कुछ व्यक्ति पुलिस बल से अपने आप को छुपाने का प्रयत्न कर भागने की कोशिश कर रहा है.पुलिस बल द्वारा उक्त एरिया में गहनता से अलर्ट होकर सर्च किया जाने लगा.पुलिस बल के एक्टिव एवं एलर्ट मोड में रहने के दौरान पुलिस बल द्वारा जंगल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.जिसके पास से दो (02) नग देशी muzzle loaded गन मिला.


पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश मांझी,उम्र करीब 25 वर्ष,पिता-श्री मंटू मांझी,साकिन-धमना मुसहरी (ईटासागर),थाना- सिकन्दरा,जिला-जमुई बताया एवं एक और व्यक्ति घने जंगल व पहाड़ी का फायदा उठा कर छुपते हुए वहाँ से भाग गया.

• छापेमारी टीम में शामिल सदस्य

1 . A /16 कंपनी,SSB परासी,जमुई !
2. E /16 कंपनी , SSB जन्मस्थान लछुआड़ ,जमुई !
3. C / 32 कंपनी , SSB कोड़ासी सिकंदरा,जमुई 
4. अभियान दल,जमुई !
5. थाना सिकन्दरा,जमुई !
6. थाना खैरा,जमुई !
7. नक्सल सेल,जमुई !


• गिरफ्तार व्यक्ति का नाम व पता

दिनेश मांझी,उम्र करीब 25 वर्ष,पिता-मंटू मांझी,साकिन-धमना मुसहरी (ईटासागर),थाना सिकन्दरा,जिला - जमुई !

Post Top Ad -