Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा : केशोपुर में डॉ. एम. एस. परवाज़ ने किया कंबल वितरण, बोले - सक्षम हैं तो करें औरों की मदद

झाझा (Jhajha), 23 जनवरी | अपराजिता : गिरते पारे, और बढ़ती कंपकंपी के बीच जरूरतमंदों को ठंड से बचाने हेतु शनिवार को झाझा प्रखंड अंतर्गत केशोपुर पंचायत में जिले के जानेमाने चिकित्सक डॉ. एम. एस. परवाज़ द्वारा 65 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. कंबल पाकर लोगों ने उन्हें बहुत धन्यवाद और आशीर्वाद दिया.

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. परवाज़ ने कहा कि ठंड में सक्षम लोगों को अपने आसपास के जरूरतमंद लोंगो की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की सेवा है. अगर आप सक्षम हो तो अपने आसपास एवं आपके समाज में रह रहे ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करें.

इस मौके पर सैंकड़ों ग्रामीणों के अलावा केशोपुर पंचायत के सितुचक गाँव के रामेश्वर शर्मा, धर्मेंद्र रजक, अशोक यादव, सरपंच एवं पंचायत समिति समेत कई लोग उपस्थित थे.

[इनपुट : अभिलाष कुमार]

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ