रतनपुर : बिजली के खंभे में तेज रफ्तार टेम्पू ने मारी टक्कर, खंभा-टेम्पू दोनों क्षतिग्रस्त, 3 सवार हुए घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

रतनपुर : बिजली के खंभे में तेज रफ्तार टेम्पू ने मारी टक्कर, खंभा-टेम्पू दोनों क्षतिग्रस्त, 3 सवार हुए घायल

रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 12 जनवरी : रतनपुर के यादव टोला में बिजली के खंबे में तेज रफ्तार टेम्पू ने टक्कर मार दी। इससे बिजली का खंभा टूट गया और टेम्पू क्षतिग्रस्त हो गया। घटना मंगलवार शाम 5:30 बजे के आसपास की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त टेम्पू में सवार लोग बाजार की तरफ से गांव की ओर आ रहे थे। तेज रफ्तार होने के कारण बैलेंस बिगड़ा और रतनपुर के यादव टोला में बिजली के खंभे से सीधी टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा टूट गया। वहीं टेम्पू भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। टेम्पू में 3 लोग सवार थे जो घायल हो गए। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि टेम्पू पर सवार तीनों व्यक्तियों ने शराब पी रखी थी।

वहीं गिद्धौर थाना के सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Post Top Ad -