मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 4 जनवरी : गिद्धौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के आदेशानुसार मंगलवार को ग्राम पंचायत राज मौरा के मुखिया धनराज यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना चयन व स्वीकृति हेतु एक ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।
ग्राम सभा का आयोजन मौरा के भलुआहि स्थित पुस्तकालय भवन के प्रांगण में आवास सहायक छोटे लाल जी की मौजूदगी में दिन के 11 बजे की जाएगी।
इस ग्राम सभा में अधिक से अधिक लोग पहुँचकर सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं।