Breaking News

6/recent/ticker-posts

बड़ी खबर! बढ़ते कोरोना के कारण जमुई नहीं आयेंगे सीएम नीतीश कुमार

जमुई (Jamui), 5 जनवरी : समाज सुधार अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार के प्रस्तावित जमुई यात्रा पर ब्रेक लग गया है. 8 जनवरी को सीएम जमुई आने वाले थे. जिसे लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां जारी थी. सड़कों से लेकर दिवाओं तक का रंग-रोगन कर दिया गया. स्टेडियम मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा था. के. के. एम. कॉलेज में आधुनिक पंडाल लगाये जा रहे थे.

बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा एहतियाती कदम उठाते हुए 6-21 जनवरी तक सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक-सांस्कृतिक एवं आयोजनों में 50% क्षमता एवं अधिकतम 50 व्यक्तियों की सीमा तथा कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के अनिवार्य अनुपालन के साथ आयोजित किया जा सकेगा. आयोजन के लिए जिला प्रशासन की अनुमति अनिवार्य होगी.

ऐसे में समाज सुधार अभियान के तहत 8 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जमुई में प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द होने की खबर सूत्रों के हवाले से मिली है. बता दें कि राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हुई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ