Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा के धमना में समाज सुधार अभियान गोष्ठी आयोजित, एमएलए, बीडीओ, एसडीपीओ रहे मौजूद

धमना/झाझा (Dhamna/Jhajha), 5 जनवरी : झाझा प्रखंड के धमना स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन तथा बाल विवाह मुक्ति हेतु समाज सुधार अभियान परिचर्चा संवाद गोष्ठी बीते मंगलवार को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन झाझा विधायक दामोदर रावत, झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार एवं एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने गोष्ठी में आए ग्रामीणों से कहा कि अगर हम साथ मिलकर नहीं चले तो समाज की इन कुप्रथाओं को दूर करना कठिन है। सिर्फ शासन-प्रशासन के भरोसे सोच कर बैठ जाएंगे, तो शराब बंद होना कठिन है। नशा मुक्ति के लिए हम सभी को एक साथ आना होगा। आप हमारे समाज के आंख हैं, आप हमें सहयोग करें। यदि समाज को बचाना है तो शराब मुक्त बिहार बनाना होगा। जो शराब का सेवन करते हैं उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाएं तभी शत-प्रतिशत मध्य निषेध सफल होंगे।
कार्यक्रम के दौरान झाझा विधायक दामोदर रावत ने दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह पर चर्चा कर लोगों से कहा कि आज समाज में दहेज रूपी कुप्रथा घटने के बजाय और अधिक बढ़ती जा रही है। जो परिवार जितना सुखी संपन्न है, उस परिवार वालों के दहेज का बोलबाला उनके अनुसार है। जिस दिन हमारे युवा दहेज प्रथा के खिलाफ विरोध करना शुरू कर देंगे उस दिन दहेज लेना और देना दोनों बंद हो जाएगा।
मौके पर नवनिर्वाचित मुखिया प्रतीक शर्मा, सरपंच सौदागर साव, सचिन रावत, हरी प्रसाद वर्णवाल के अलावा सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य, पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
[इनपुट : अभिलाष कुमार, धमना]

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ