जमुई एवं गिरिडीह पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 नक्सली गिरफ्तार, पूर्व से दर्ज हैं मामले - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 21 January 2022

जमुई एवं गिरिडीह पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 नक्सली गिरफ्तार, पूर्व से दर्ज हैं मामले




चकाई/जमूई (Chakai/Jamui), 21 जनवरी | बिधुरंजन उपाध्याय : जमुई पुलिस ने चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझलाडीह इलाके से हार्डकोर मृतक नक्सली सिद्धू कोडा दस्ते का सदस्य दो नक्सली रोहन सोरेन उर्फ रौशन सोरेन एवं श्याम सोरेन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

मुंगेर रेंज डीआईजी संजय कुमार के निर्देशन में अंतरराज्यीय स्तर पर "ए लेवल ऑपरेशन" (विंटर विंड SADO) ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इस दौरान जमूई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर सीआरपीएफ कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य 215 बटालियन एवं एसएसबी 16 बटालियन कमांडेंट के पर्यवेक्षण में जमूई पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन चलाया गया.

इस दौरान जमूई जिला के अति नक्सल प्रभावित चकाई थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर चकाई इलाके के मंझलाडीह पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में जब पुलिस पार्टियां द्वारा सर्च ऑपरेशन कर रही थी तभी 20 जनवरी की सुबह पुलिस दल को संदेहास्पद स्थिति में कुछ व्यक्ति दिखाई दिए.तत्पश्चात पूरे इलाके को घेराबंदी कर सर्च किया जाने लगा.सर्च ऑपरेशन के दौरान दो व्यक्ति अपने आप को पुलिस से छुपाते हुए भागने का प्रयत्न करने लगा.इसके बाद पुलिस पार्टी द्वारा मौके से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

जिसमें गिरफ्तार हुए दोनों ने अपना नाम रोहन सोरेन उर्फ रौशन सोरेन एवं श्याम सोरेन बताया.गिरफ्तार दोनों नक्सली पर पूर्व में चकाई थाना कांड सं0-108/ 2015 , दिनांक 04.09.2015,धारा 25 (1- बी 0 ) ए 0 / 26 / 35 आर्म्स एक्ट 16/17/18/19/20/21/22/यूएपी एक्ट दर्ज है.

● गिरफ्तार नक्सलियों का नाम व पता

1. रोहन सोरेन उर्फ रौशन सोरेन,पिता-तालो सोरेन,उम्र 35 वर्ष,साकिन-गुनियाथर,थाना-भेलवाघाटी,जिला - झारखण्ड 

2. श्याम सोरेन,पिता-रमेश सोरेन,उम्र 35 वर्ष,साकिन- गुनियाथर,थाना-भेलवाघाटी,जिला-झारखण्ड

● गिरफ्तार दोनों नक्सलियों का आपराधिक इतिहास

चकाई थाना कांड सं0-108/2015,दिनांक 04.09.2015 , धारा 25 (1-बी) ए 0/26/35 आर्म्स एक्ट 16/17/18/19/20 /21/22 / यूएपी एक्ट


● ऑपरेशन में शामिल पार्टी

A/215 कम्पनी,सीआरपीएफ चकाई,जमूई
D/215 कम्पनी,सीआरपीएफ बटिया,जमूई
B/07 कम्पनी सीआरपीएफ भेलवाघाटी, गिरिडीह
C/16 कम्पनी एसएसबी,चरकापत्थर,जमूई
नक्सल अभियान दल जमूई
चकाई थाना,सोनो थाना एवं चरकापत्थर थाना
नक्सल सेल जमुई

Post Top Ad