Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : बैद्यनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजली

सिमुलतला/झाझा/जमुई (Simultala/Jhajha/Jamui), 9 दिसम्बर : तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में देश के प्रथम चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अफसरों और सहयोगियों के साथ मौत हो गई.
इस हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित अन्य की शहादत पर श्रद्धांजलि देते हुए सिमुलतला स्थित बैद्यनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पारा मेडिकल साइंसेज (Baidyanath Institute of Nursing and Paramedical Sciences) द्वारा शोक यात्रा निकाली गई. जिसकी शुरुआत संस्थान से हुई और रास्तों से भ्रमण करते हुए थाना परिसर होते हुए रेलवे स्टेशन से वापस संस्थान में आकर समापन हुआ.
सभी ने शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की. इस मौके पर बैद्यनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पारा मेडिकल साइंसेज के चेयरमैन सतीश कुमार पाश्यउल, निदेशक लाल बहादुर यादव एवं राजेश कुमार सिंह, प्राचार्य अमरीन खान, शिक्षक निरंजन शर्मा, दुर्गा यादव, राजू कुमार, शिक्षिका स्मृति कुमारी, लिपिक प्रिया कुमारी सहित संस्थान के अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी में 16 मार्च 1958 को पैदा हुए रावत 1978 में सेना में शामिल हुए थे. जनरल बिपिन रावत ने 17 दिसंबर 2016 को जनरल दलबीर सिंह सुहाग के बाद 27वें सेनाध्यक्ष के रूप में भारतीय सेना की कमान संभाली थी. 1 जनवरी 2020 को देश में पहली बार CDS सीडीएस की नियुक्ति हुई थी और जनरल बिपिन रावत को सबसे पहले इस अहम पद की जिम्मेदारी दी गई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ