गिद्धौर : विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज़ प्रतियोगिता में पिंटू, चिंटू व राजलक्ष्मी राज्यस्तर पर चयनित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 दिसंबर | सुशांत साईं सुन्दरम : राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उज्जवलित हो रहे गिद्धौर के नाम को एक बार फिर से शिक्षा व विज्ञान के क्षेत्र में रौशन होने का अवसर मिला है. यह अवसर दिया है कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर की छात्रा राजलक्ष्मी पाण्डेय, मध्य विद्यालय मौरा के छात्र पिंटू कुमार व उत्क्रमित उच्च विद्यालय मौरा के छात्र चिंटू कुमार ने.
बता दें कि बीते गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड स्थित संकुल संसाधन केंद्र में विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें क्विज़ प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मध्य विद्यालय मौरा के छात्र पिंटू कुमार व उत्क्रमित उच्च विद्यालय मौरा के छात्र चिंटू कुमार एवं विज्ञान प्रदर्शनी में कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर की छात्रा राजलक्ष्मी पाण्डेय को पुरस्कृत करते हुए राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज़ प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया.
कार्यक्रम में प्रखंड साधन सेवी वशिष्ठ नारायण, विकास पासवान, मुरारी कुमार गुप्ता, शिक्षक अमरेश कुमार, सुजाता तिवारी, अंशुमाला, अरुण कुमार मंडल, राजवंश केशरी मोहम्मद साबिर, रियाज अहमद सहित संकुल समन्वयक कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Promo

Header Ads