Breaking News

6/recent/ticker-posts

देवघर : कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेनेवाले ही नववर्ष पर कर सकेंगे बैद्यनाथ धाम मंदिर में प्रवेश

देवघर (Deoghar), 25 दिसंबर : नववर्ष पर अगर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा करने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी से कोरोना संक्रमण से बचाव के वैक्सीन ले लीजिए. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में सिर्फ उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं.


कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह नई व्यवस्था लागू की है. नए साल की तैयारी को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसपी धनंजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को मंदिर का निरीक्षण किया.


उन्होंने कहा कि नए साल पर मंदिर में देश के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं. उन्हें बाबा मंदिर में सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना हमारी प्राथमिकता है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरे मंदिर क्षेत्र में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.


डीसी ने लोगों से अपील की कि कोरोना को देखते हुए घर पर ही बाबा की आराधना करें. भीड़ में आने से बचें. खुद भी सुरक्षित रहें और लोगों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ