जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने लगातार दूसरी बार नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 3 December 2021

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने लगातार दूसरी बार नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

जमुई (Jamui), 3 दिसंबर : निशानेबाजी में अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी अमिट पहचान बनाने वाली अर्जुन अवार्ड विजेता (Arjun Award Winner) जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल कर जमुई सहित पूरे बिहार (Bihar) का नाम रौशन किया है.

यह उपलब्धि उन्होंने महिलाओं के ट्रैप स्पर्धा में हासिल किया है. पिछले कुछ दिनों से विधायक श्रेयसी सिंह इस प्रतियोगिता की तैयारी में जी जान से जुटी थीं. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने खेल का दमखम दिखाते हुए उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया.

ज्ञातव्य है कि सुश्री श्रेयसी सिंह ने अपना खिताब बरकरार रखा है. वर्ष 2019 में 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की शॉटगन स्पर्धा में भी उन्होंने बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीता था. वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण इस स्पर्धा का आयोजन नहीं हो पाया था.

Post Top Ad