झाझा : धमना में शिविर लगा युवाओं को सात निश्चय योजना की दी गई जानकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

झाझा : धमना में शिविर लगा युवाओं को सात निश्चय योजना की दी गई जानकारी

धमना/झाझा (Dhamna/Jhajha), 17 दिसंबर | सुशांत साईं सुंदरम : झाझा प्रखंड अंतर्गत धमना पंचायत के पंचायत भवन में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा शिविर आयोजित कर युवाओं को बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजना कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में भाग ले रहे डीआरसीसी धधौर के आईटी सुपरवाइजर अमित कुमार गुप्ता, एसडब्ल्यूओ ओम प्रकाश कुमार एवं राजीव रंजन ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम एवं बेरोजगारी भत्ता के बारे में स्थानीय युवाओं को विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि बिहार सरकार द्वारा युवाओं के उत्थान के लिए सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उच्च स्तरीय पढ़ाई हेतु राशि दी जाती है। इसके अलावा कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राएं कंप्यूटर, आईटी एवं सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग नि:शुल्क ले सकते हैं। साथ ही यदि युवा बेरोजगार हैं तो वे बेरोजगारी भत्ता के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

इस मौके पर मौजूद रहे धमना पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रतीक शर्मा ने कहा कि अधिकाधिक छात्र–छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेना चाहिए।

इस शिविर में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना आवेदन जमा किया।

[इनपुट : अभिलाष कुमार]

Post Top Ad