Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौरवासियों ने दी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

 

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 दिसंबर | सुशान्त साईं सुन्दरम : बीते बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में शहीद होने वाले देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य 11  जवानों के दुखद निधन पर गुरुवार की देर शाम गिद्धौर अवस्थित ऐतिहासिक लॉर्ड मिंटो टावर के प्रांगण में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

इसकी अध्यक्षता भाजपा मंडलाध्यक्ष रणजीत कुमार साव ने की।

सभा में उपस्थित राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित अन्य पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों एवं स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य 11 जवानों के असमय निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उन्हें देश का सच्चा सपूत बताया।

श्रद्धांजलि सभा में निवर्तमान प्रखंड प्रमुख शंभु केशरी, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजित कुमार झा, प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु सिंह, भाजपा नेता कुणाल सिंह, अरुण सिंह, लोजपा (रा) नेत्री चंदा देवी, सचिदानंद मिश्रा, बिनोद कुमार सिंह, दुखन यादव, शिवशंकर तांती, अमित कुमार, शिक्षक हिमांशु कुमार, अंतर्यामी झा, कृष्णानंद झा, अमित सिंह, नुनु सिंह, केदार राम, सहित अन्य गिद्धौरवासियों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य 11  जवानों के तस्वीरों पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ