लक्ष्मीपुर : झाझा विधायक दामोदर रावत ने तीन योजनाओं का किया शिलान्यास - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 26 दिसंबर 2021

लक्ष्मीपुर : झाझा विधायक दामोदर रावत ने तीन योजनाओं का किया शिलान्यास

लक्ष्मीपुर/जमुई (Laxmipur/Jamui), 26 दिसंबर : झाझा विधायक व सूबे के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र में दो करोड़ 17 लाख की लागत से बनने वाली तीन योजनाओं का रविवार को शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक दामोदर रावत ने पिडरोन पंचायत अंतर्गत भुरकुरिया महादलित टोला में 25 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, दिग्घी पंचायत के सबलपुर गांव में 72 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र तथा ककनचौर पंचायत के ककनचौर गांव में एक करोड़ 20 लाख की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया.

इस मौके पर विधायक ने कहा -

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा गांव के नजदीक मिले, इसके लिए जगह-जगह स्वास्थ्य उपकेंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जा रहा है. तीनों योजनाओं की निविदा हो चुकी है. जल्द ही इन सभी का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. इससे निपटने के लिए सरकार ने पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली है. आक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की पूरी व्यवस्था की गई है. कई आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो चुके हैं. किसी को भी आक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी.

इस मौके पर लक्ष्मीपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष करुणा देवी, जिला मीडिया संयोजक ललन दास, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अरुण हांसदा, संजीव कुमार साह, सज्जन साह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पवन साह, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल, युवा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सत्यार्थी, गुड्डू साह, राजू शाह, अवधेश शाह सहित एनडीए के कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Post Top Ad -