सेवा : बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया कृषि ऋण मेला एवं ऋण मुक्ति शिविर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

सेवा : बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया कृषि ऋण मेला एवं ऋण मुक्ति शिविर


सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 29 दिसंबर : बीते सोमवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत में बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) की गिद्धौर शाखा (Gidhaur Branch) के सौजन्य से कृषि ऋण मेला एवं ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया.

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे बैंक ऑफ इंडिया के अंचल अधिकारी राजेश कुमार, एएफ़डी डिपार्टमेंट भागलपुर के गौरी शंकर एवं सेवा पंचायत के मुखिया रामाशीष साह के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
 
इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया गिद्धौर के शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने बताया कि सेवा पंचायत में कृषि ऋण मेला एवं ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन यहाँ के लोगों को आर्थिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया. वहीं जिन ऋण धारकों का खाता एनपीए हो गया उन्हें शिविर में ही ऋण चुकता करने के लिए प्रेरित किया गया.

कृषि ऋण मेला एवं ऋण मुक्ति शिविर में ब्रजकिशोर कुमार, विकास कुमार, विपिन सिंह, नीरज कुमार सहित अन्य बैंक अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे.

Post Top Ad -