जमुई : जुलाई 2022 तक पूरी होगी झाझा-बटिया वाया सोनो रेलवे स्टेशन की कार्ययोजना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

जमुई : जुलाई 2022 तक पूरी होगी झाझा-बटिया वाया सोनो रेलवे स्टेशन की कार्ययोजना

जमुई (Jamui), 29 दिसंबर : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल समिति की बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान के निर्देशानुसार उनके प्रतिनिधि एवं पार्टी के जमुई जिलाध्यक्ष जीवन सिंह द्वारा जमुई लोकसभा के जनता की चिरप्रतीक्षित मांगों को रखा. जिसमें नई रेल लाईन परियोजना हेतु झाझा से सोनो, बटिया, चकाई, माधोपुर होते हुए जसीडीह तक रेल लाईन का सर्वे सहित कार्य की गति पर बल दिया, जिसे 2 फरवरी, 2019 को तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल और जमुई सांसद चिराग पासवान ने शिलान्यास किया था.

जिसमें पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल समिति द्वारा बुधवार को हुई बैठक में बताया गया कि जुलाई, 2022 तक प्रथम फेज में झाझा से बटिया भाया सोनो स्टेशन का कार्य योजना जुलाई, 2022 तक पूरी कर ली जायेंगी. उसके बाद इसकी टेंडरिंग का काम कर लिया जायेगा. उक्त बैठक में श्री सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से क्यूल तक तीसरी लाईन की योजना जो झाझा तक विस्तारित किया जाना है, उस पर जानकारी मांगी. जिस पर बताया गया कि उक्त परियोजना के संबंध में रेल मंत्रालय द्वारा दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से क्यूल तक जाने वाली तीसरी नई रेल लाईन के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है.

श्री सिंह ने मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस, छपरा-टाटा लिंक एक्सप्रेस, काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस का जमुई स्टेशन पर ठहराव और नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस एवं भागलपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस का शेखपुरा स्टेशन पर ठहराव की मांग की. वहीं संसदीय क्षेत्र जमुई, गिद्धौर, झाझा, शेखपुरा से जुड़े कई रेलवे से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को रखा, जिसपर बोर्ड ने साकारात्मक आश्वासन दिया है.

Post Top Ad -