गिद्धौर : कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने निकाली रैली, नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 27 नवंबर 2021

गिद्धौर : कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने निकाली रैली, नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 नवंबर : मद्य निषेध के प्रति जागरूकता जगाने शुक्रवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय प्राचार्य निरंजन पासवान के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली. यह रैली विद्यालय से शुरू होकर सब्जी मंडी, लॉर्ड मिंटो टावर चौक, मुख्य सडक होते हुए कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम तक पहुंची. जहाँ से पुनः रोड नंबर 2 होते हुए विद्यालय पहुंचकर इसका समापन हुआ.

इस दौरान कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने मद्य निषेध के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से नारे लगाये. जागरूकता सन्देश की तख्तियों के माध्यम से भी लोगों में शराब बंदी एवं नशा उन्मूलन के प्रति जनजागृति का प्रयास किया गया.

विद्यालय प्राचार्य निरंजन पासवान ने कहा कि छात्राओं द्वारा अनुशाषित तरीके से जनजागरण का काम किया गया है. जिसका सकारात्मक प्रतिफल अवश्य मिलेगा.

जागरूकता रैली के सफल संयोजन में विद्यालय शिक्षिका सुजाता कुमारी, किरण कुमारी, अंशुमाला, रावत निर्मला इन्द्रदेव, श्वेत कनिका एवं गिरिजा आर्या ने अपनी सहभागिता निभाई.

Post Top Ad -