इस दौरान कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने मद्य निषेध के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से नारे लगाये. जागरूकता सन्देश की तख्तियों के माध्यम से भी लोगों में शराब बंदी एवं नशा उन्मूलन के प्रति जनजागृति का प्रयास किया गया.
विद्यालय प्राचार्य निरंजन पासवान ने कहा कि छात्राओं द्वारा अनुशाषित तरीके से जनजागरण का काम किया गया है. जिसका सकारात्मक प्रतिफल अवश्य मिलेगा.जागरूकता रैली के सफल संयोजन में विद्यालय शिक्षिका सुजाता कुमारी, किरण कुमारी, अंशुमाला, रावत निर्मला इन्द्रदेव, श्वेत कनिका एवं गिरिजा आर्या ने अपनी सहभागिता निभाई.
Social Plugin