अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जमुई जिला उपाध्यक्ष बनाये गए गिद्धौर के गगन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 नवंबर : गिद्धौर निवासी गगन कुमार सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (महाराणा प्रताप) का जमुई जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. महासभा के बिहार प्रर्दश अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह राजपूत की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता रविन्द्र सिंह भदौरिया ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है.

नियुक्ति पत्र में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (महाराणा प्रताप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता रविन्द्र सिंह भदौरिया ने लिखा है कि गगन कुमार सिंह द्वारा क्षत्रिय समाज के प्रति समर्पित भाव के साथ किये जा रहे कार्यों से संतुष्ट होकर उपरोक्त पद प्रदान किया गया है.

वहीं अपनी नियुक्ति पर गगन ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (महाराणा प्रताप) के संगठन में बतौर पदाधिकारी शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए समर्पित रूप से संगठन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे.

Promo

Header Ads