जमुई (Jamui), 27 नवंबर : डीसीएलआर भारती राज (DCLR Bharti Raj) ने शराब मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में सभी सरकारी कर्मचारियों को आजीवन शराब न पीने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अनुमंडल के सभी कर्मियों ने शपथ पत्र पढ़ा और उस पर हस्ताक्षर कर उसे सम्बंधित अधिकारी को समर्पित किया।
सुश्री भारती राज ने मौके पर कहा कि समाज में खुशहाली के साथ अमन-चैन के लिए हर लोग नशा मुक्ति को तवज्जो दें। उन्होंने नशा से होने वाले नुकसान को गिनाते हुए कहा कि स्वस्थ, सभ्य और सुसंस्कृत समाज के लिए शराबबंदी एक क्रांति है। उन्होंने इसे अक्षरशः फलीभूत किए जाने का संदेश दिया।