ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के दो प्रमुख घाटों पर होगी सूर्य भगवान के अश्वारोहित 'प्रतिमा' की स्थापना, पांडाल तैयार

 

Gidhaur / न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :-| जन आस्था का महापर्व माने वाले छठ पर्व पर हर वर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी गिद्धौर के दो प्रमुख घाटों पर सूर्य भगवान के अश्वारोहित प्रतिमा की स्थापना कर पूजा की व्यवस्था पूरी की गई है। इसके लिए कमिटी द्वारा भव्य पूजा पंडाल भी बनाए गए हैं, जो इन छठ घाट के लिए आकर्षण का केंद्र बना है।

गिद्धौर के दुर्गा मन्दिर घाट पर बना आकर्षक पंडाल।   ◆ gidhaur.com

वहीं, भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने वाली कमेटी के द्वारा घाट की सारी तैयारी की गई है। इसके अलावे इसमें घाट के पूर्वी एवं उत्तरी भाग में बैरिकेडिग, अ‌र्घ्य के लिए सूप डाला रखने की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही लाइटिग की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था के साथ सुबह एवं संध्या बेला में अ‌र्घ्यदान के समय प्रशासन की भी तैनाती की गई है।

#Gidhaur, #Chhath2021, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ