Gidhaur/ न्यूज़ डेस्क ( अभिषेक कुमार झा ) :-| नियम निष्ठा का महापर्व छठ अनुष्ठान में खरना पूजन की समाप्ति के बाद गिद्धौर के विभिन्न छठ घाट पर पूरे जोर से साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। जिनमे कहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तो कहीं ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर छठ घाट तक के मार्ग प्रशस्त किये जा रहे हैं।
कलाली घाट के दक्षिण हिस्से को व्यवस्थित कराते सुभाष राजहंस ◆ gidhaur.com |
वहीं, गिद्धौर के सभी छठ घाट अर्घ्यदान के लिए सजधज तैयार हो चुके हैं। बुधवार को भगवान भास्कर को पहला संध्याकालीन अर्घ्य अर्पित किया जायेगा , वहीं गुरुवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर इस महापर्व का समापन होगा।
घाट पर लाइट की व्यवस्था करते समिति के सदस्य। ◆ gidhaur.com |
छठ घाट पर राजहंस ट्रेडर्स के प्रो. सुभाष राजहंस व एमएसएफ जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ◆ gidhaur.com |
बता दें, गिद्धौर अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने बीते दिन ही विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायज़ा लिया था ।
# Gidhaur, #Chhath2021, #GidhaurDotCom
Social Plugin