Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा पतसंडा पंचायत के छठ घाटों की जेसीबी से हुई सफाई

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 नवंबर : चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व छठ को विधिवत सम्पन्न कराने के लिए शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा पतसंडा पंचायत के दर्जनों छठ घाटों की साफ-सफाई जेसीबी मशीन द्वारा समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों के सहयोग से करवाया गया।

इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ को शांति, स्वच्छ एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सामाजिक समरसता के साथ सम्पन्न कराने की हम सभी ग्रामवासियों की जिम्मेदारी है। ताकि छठ पर्व को लेकर घाट तक पहुंचने में छठ व्रतियों को कोई कठिनाई न हो।
वहीं पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया कला देवी ने छठ व्रती महिलाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि नहाय खाय के साथ शुरु हो चुके छठ पर्व पर उलाई नदी घाट, दुर्गा मंदिर घाट, राजमहल घाट, बाबू टोला घाट, सहित सभी घाटों पर भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं एवं छठव्रती महिलाओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उलाई नदी के दुर्गा मंदिर घाट, कलाली घाट, बाबू टोला घाट, कपुर घाट, एवं राजमहल घाट, सहित विभिन्न घाटों पर सफाई उपरांत लाईट की भी समुचित व्यवस्था करवाई जा रही है। लोक आस्था के इस महापर्व अस्ताचलगामी भगवन सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने इन तमाम घाटों पर छठव्रती महिलाओं एवं पुरुष श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने में कोई असुविधा नही होगी।
सफाई अभियान में पूजा समिति के राजेश कुमार राजू, अजित रावत, सुबोध कुमार, अमन कुमार टीका, राजेश कुमार पाजो, रंजीत कुमार, चंदन कुमार, ग्रामीण सुबोध कुमार सिंह, बिनोद कुमार यादव, नरेश साह सहित दर्जनो ग्रामीण एवं मजदूर नि:स्वार्थ भाव से छठ घाट की सफाई में अपना श्रम दान दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ