गिद्धौर : श्रद्धा के चूल्हे पर छठव्रतियों ने बनाया आस्था का प्रसाद, खरना सम्पन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

गिद्धौर : श्रद्धा के चूल्हे पर छठव्रतियों ने बनाया आस्था का प्रसाद, खरना सम्पन्न

 


Gidhaur / गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा ) :- सूर्याराधना का सबसे अधिक लोकप्रिय पर्व छठ को लेकर मंगलवार को व्रतियों ने खरना का व्रत किया। खरना को लेकर अहले सुबह से ही लगभग सभीं घरों में तैयारी चल रही थी। 

व्रतियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खरना में सबसे अधिक उपयोगी दूध को माना जाता है, इससे महाप्रसाद बनाकर केले के पत्ते पर पूरे नियम- निष्ठा से परोसा जाता है । संध्या काल में व्रती ने खरना का भोग लगाया। साथ ही इसके प्रसाद को घर के सदस्यों व गिद्धौर वासियों ने अपने अडोस पड़ोस  को ग्रहण करवाया। 

महाप्रसाद के लिए, गिद्धौर वासी फल नवैद्य आदि खरीददारी के लिए गिद्धौर लाॅर्ड मिन्टो टावर चौक पर जमे नजर आए। फल व नवैद्य की कीमतों में काफी उछाल देखी गई।

खरना को लेकर गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के मौरा, रतनपुर, कुन्धुर, पू.गुगुलडीह, कोल्हुआ आदि पंचायतों में भी खरना सम्पन्न कर छठव्रती अगले दिन के अर्घ्य की तैयारी में जुटी है।


#Gidhaur, #Chhath2021, #GidhaurDotCom



Post Top Ad -