Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : श्री सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव पर जिलास्तरीय भजन व नारायण महाभोज आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | अपराजिता : भगवान श्री सत्य साईं बाबा (Bhagwan Shri Satya Sai Baba) के 96वें जन्मोत्सव (96th Birthday Celebration) के शुभ अवसर पर 23 नवंबर, मंगलवार को गिद्धौर (Gidhaur) स्थित पंच मंदिर के प्रांगण में जिलास्तरीय भजन-संकीर्तन-प्रवचन के साथ नारायण महाभोज का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से भजन-संकीर्तन-प्रवचन की शुरुआत ॐकारम से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। महिलाओं की संख्या काफी वृहद रूप में देखी गई।
बाबा के जन्मोत्सव पर भजन मंडली झाझा साईं समिति (Jhajha Sai Commitee) से थी। भजन गायिका में खुशबू कुमारी, श्वेता कुमारी, गौरी कुमारी प्रमुख रूप से थीं। भास्कर सिंह, साईं सत्यम के साथ अन्य कई गायक ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। भजन सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो गए। बैंजो पर विरेंद्र कुमार, नाल पर टुटून पांडे, केशयो पर प्रकाश महंत जी तथा हारमोनियम पर गणेश राय जी ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पैड वादक चंदन जी रहे।
श्री सत्य साईं सेवा संगठन (Shri Satya Sai Seva Organization) के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रामसेवक पासवान (Dr. Ram Sewak Paswan) ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान श्री सत्य साईं बाबा (Satya Sai Baba) ने अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा को समर्पित कर दिया। बाबा के अनुसार मानव सेवा से बढ़कर कोई कर्म नहीं है तथा इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। श्री सत्य साईं (Satya Sai) बाबा द्वारा संचालित विद्यालयों, महाविद्यालयों, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से दुनिया भर के लोगों को फायदा मिल रहा है।
श्री सत्य साईं सेवा संगठन (Sri Satya Sai Sewa Samiti) के वर्तमान जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने भी अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि हम सबको बाबा के पद चिन्हों पर चलना है और मानवता की सेवा के लिए काम करने हैंं।
श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जिला आईटी कोऑर्डिनेटर सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि वर्ष 1991 से प्रतिवर्ष श्री सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव पर जिला स्तरीय नारायण महाभोज (खिचड़ी) कार्यक्रम का आयोजन अनवरत होता आ रहा है। इसकी शुरुआत श्री सत्य साईं सेवा समिति, गिद्धौर के तत्कालीन कन्वेनर एवं जमुई जिला संगठन के संस्थापक डॉ. प्रफुल्ल कुमार सिन्हा ने की था। तब से अब तक इस कार्यक्रम में काफी कुछ परिवर्तन हुआ तथा इसके स्वरूप में भी बहुत विस्तार हुआ है। इस वर्ष नारायण भोज में 15,000 से अधिक महिला-पुरुषों ने खिचड़ी महाप्रसाद को ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रवण रावत, रितेश कुमार, पवन कुमार, बसंत कुमार, कपिल देव साह, बलराम साह, योगेश कुमार, शशि कुमार, विनोद गुप्ता, नालो केशरी, गोपाल रावत, झूलन रावत, जय राम, नंद किशोर रावत, झारी यादव, ईश्वर रावत, ज्योति केशरी, सुभाष कुमार, प्रदीप प्रभाकर, प्रेम कुमार, सूर्यावत्स सहित जिला भर के साईं भक्तों ने अपना योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ