गिद्धौर : सत्य साईं बाबा के 96वें जन्मोत्सव पर पंचमन्दिर में होगा भजन एवं खिचड़ी महाभोज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 21 November 2021

गिद्धौर : सत्य साईं बाबा के 96वें जन्मोत्सव पर पंचमन्दिर में होगा भजन एवं खिचड़ी महाभोज

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 नवंबर : श्री सत्य साईं बाबा के 96वें जन्मोत्सव के अवसर पर 23 नवंबर को गिद्धौर स्थित पंचमन्दिर प्रांगण में जिलास्तरीय भजन-संकीर्तन-प्रवचन एवं नारायण महाभोज (खिचड़ी) का आयोजन होगा। जिसकी तैयारियों को लेकर रविवार की देर शाम एक बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जमुई जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने की।
बैठक के बाद जानकारी दी गई कि 23 नवंबर की सुबह 10 बजे से भजन-संकीर्तन-प्रवचन की शुरुआत होगी। जिसमें श्री सत्य साईं सेवा समिति झाझा एवं कन्हाईफ़रका के साईं भक्त भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन की समाप्ति के बाद नारायण महाभोज (खिचड़ी) शुरू किया जाएगा।

जिलास्तरीय जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजित इस बैठक में जिला सेवादल कॉर्डिनेटर शशि कुमार, जिला युथ कोऑर्डिनेटर सुभाष कुमार, जिला आईटी कोऑर्डिनेटर सुशान्त साईं सुन्दरम, सदस्य कपिलदेव साह, श्रवण कुमार, बसंत कुमार, पवन कुमार, रितेश कुमार, मनीष केशरी, नंद किशोर केशरी, प्रेम कुमार सहित अन्य साईं भक्तों ने हिस्सा लिया।

Post Top Ad