Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार में रौनक देखने काे मिल रही है। जिलेभर में छठ महापर्व को लेकर अभी से ही खरीदारी करने वालाें की भीड़ बढ़ने लगी है। इस पर्व में बांस के सूप का खासा महत्व रहने से गिद्धौर बाजार में बांस के सूप की काफी बिक्री हो रही है। त्योहार को ले जहां बांस के सूप की कीमत 80 रुपये तक है तो वहीं अन्य पूजन सामग्री की कीमत 100 रुपये तक की बताई जाती है। समाचार लिखे जाने तक गिद्धौर बाजार में बांस के सूप, डालिया, पंखा, सुप्ति आएडी पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ दुकानों और टिकी थी।
बता दें, आगामी 8 नवम्बर से 4 दिवसीय होने वाले छठ पूजा बहुत ही विधि विधान के साथ करने की परंपरा है। पंडितों की माने तो बांस के सूप से अर्घ्य देने से मान्यताएं हैं कि छठ माता और भगवान भास्कर परिवार की रक्षा करते हैं इससे वंश की भी वृद्धि होती है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #GidhaurDotCom,
#Chhath2021