Gidhaur/न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :- गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के मौरा पञ्चायत (Maura Panchayat) में जनप्रतिनिधियों ने छठ घाट पर हर सुविधा उपलब्ध कराने की जहमत उठाई है। इस क्रम में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया । जनप्रतिनिधियों ने बताया कि छठ पर्व को स्वच्छता का पर्याय माना गया है। हिंदुओं के इस मान्यता को ध्यान्तव्य मौरा पञ्चायत के विभिन्न छठ घाटों की साफ-साफ़ाई, लाइटिंग एवं छठव्रतियों के लिए हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है, ऐसे में छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
घाटों का निरीक्षण करने वाले जनप्रतिनिधियों में मौरा पंचायत के मुखिया धनराज यादव, पंचायत समिति सदस्य दुखन यादव, युवा समाजसेवी अजीत झा, देवेन्द्र यादव, अमरजीत झा, कामेश्वर रावत, विजय रावत, पिंटू यादव,अनिल यादव, बिकास यादव वार्ड सदस्य उपेन्द्र झा आदि शामिल रहे।
#Gidhaur, #Chhath2021, #GidhaurDotCom