खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 7 नवंबर | प्रहलाद कुमार : खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौरा कोदवरिया गांव निवासी रावत यादव ने भूमि विवाद में मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
उसने बताया कि वर्ष 1975 में गांव निवासी सरयुग यादव से मेरे दादा-दादी ने 96 डिसमिल जमीन की खरीद की थी. जिसका केवाला मेरे पास है. उस जमीन पर मैंने चना का फसल लगाया था. लेकिन बीते गुरुवार को सरयुग यादव, सुरेश यादव, संजय यादव, श्यामसुंदर यादव, प्रदीप यादव, मंटू यादव, छोटकी यादव सहित अन्य लोग हल लेकर मेरे चना का फसल को नष्ट करने लगे.
ग्रामीणों ने जब मुझे बताया तब मैं और मेरी पत्नी वहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गमछा से मेरा गला दबाकर जान मारने का प्रयास किया. जब मैं बेहोश होकर गिर गया तब उन लोगों ने मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया और सोने-चांदी के जेवरात छीन लिए. बाद में हो-हल्ला सुनकर जब गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे, तब हमारी जान बचाई जा सकी. जिसके बाद वह सभी लोग गोलीबारी करते हुए भाग निकले. उसे मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.